प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में पिछरी स्थित बिन्देश्वरी दुबे आवासीय महाविधालय (बीडीए कॉलेज) में स्नातक सेमेस्टर पांच की परीक्षा आयोजित की जा रही है।
जानकारी के अनुसार यहां आयोजित परीक्षा के क्रम में 10 जनवरी को दोनो पाली की परीक्षा में कुल 411 परीक्षार्थी शामिल हुए, जो विभिन्न नौ विषयों के परीक्षा दे रहे थे।
इस अवसर पर बीडीए कॉलेज के प्राचार्य एस एन सिंह ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि पहली पारी में 179 एवं दूसरी पाली में 232 छात्र-छात्रा परीक्षार्थियों ने जंतु विज्ञान (जूलांजी), इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, रसायन शास्त्र, समाज शास्त्र एवं अन्य विषयों की परीक्षा शांति पूर्वक दी है। कहा कि यहां पुरी तरह कदाचार मुक्त परीक्षा ली जा रही है।
156 total views, 2 views today