प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल धोरी क्षेत्र के केंद्रीय अस्पताल धोरी द्वारा 14 मार्च को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 41 रोगियों ने अपना स्वस्थ जांच कराया।
जानकारी के अनुसार सीसीएल सीएसआर कोष से पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत सचिवालय में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। केंद्रीय अस्पताल ढोरी के वरीय चिकित्सक सह सीएसआर इंचार्ज डॉ अनिरुद्ध डॉन ने शिविर में उपस्थित विभिन्न रोगों से ग्रषित 41 ग्रामीणों की चिकित्सा की। उनके निर्देशानुसार आया रीता देवी ने कई रोगियों के रक्तचांप की जांच की। फार्मासिस्ट चंद्रकांत प्रसाद ने रोगियों के बीच दवा वितरित किए।
इस अवसर पर पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, उप मुखिया रियाज अहमद, भोला राज, रॉकी कमार, गौतम पाल, रोजगार सेवक वीरेंद्र कुमार, सौरभ मिश्रा आदि कई गणमान्य उपस्थित थे।
132 total views, 1 views today