प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस रांची के निर्देश पर बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के अंगवाली में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न बीमारियों से ग्रसित 41 मरीजों ने स्वास्थ्य जांच कराया।
जानकारी के अनुसार सीसीएल ढोरी क्षेत्र के केंद्रीय अस्पताल ढोरी द्वारा सीएसआर मद से 8 नवंबर को पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत सचिवालय में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अंगवाली के विभिन्न मुहल्ले से आए महिला, पुरुष सहित 41 मरीजों ने विभिन्न रोगों का ईलाज कराया।
चिकित्सक के सलाह पर कई लोगों मरीजों की रक्तचाप जांचे गए। केंद्रीय अस्पताल ढोरी के चिकित्सक डॉ नीतीश कुमार ने चिकित्सा के दौरान रोगियों को उचित सलाह दिये। फार्मासिस्ट चंद्रकांत प्रसाद ने दवा वितरण किया। सहयोग अस्पताल की आया रीता देवी व कर्मी दीपक कुमार ने किया। आयोजन को सफल बनाने में पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, सौरभ मिश्रा आदि सक्रिय रहे।
124 total views, 1 views today