अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। पूर्व मध्य रेलवे के हद में सोनपुर रेल मंडल में 28 मार्च को पूर्व निर्धारित मेगा टिकट चेकिंग ड्राइव के तहत टिकट जांच अभियान चलाया गया।
बताया जाता है कि रेल मंडल के सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, नवगछिया, खगड़िया, बरौनी और मानसी स्टेशनों पर प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक व्यापक टिकट जांच अभियान (फोर्ट्रेस चेक) चलाया गया। इस अभियान में मंडल के सभी स्क्वाड, स्टैटिक एवं स्लीपर कोच टिकट चेकिंग कर्मी, वाणिज्य निरीक्षक, पर्यवेक्षक, वाणिज्य अधिकारी एवं अन्य विभागों के अधिकारी शामिल हुए।
बताया जाता है कि मुख्य रूप से सोनपुर-हाजीपुर, हाजीपुर-मुजफ्फरपुर, मुजफ्फरपुर-बरौनी, बरौनी-बेगूसराय, खगड़िया-मानसी-नवगछिया रेल खंडों पर आने-जाने वाली ट्रेनों में गहन टिकट जांच की गई। इस दौरान प्रीमियम, मेल, एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेनों को भी कवर किया गया, जिसमें बिना टिकट या अनुचित टिकट पर यात्रा कर रहे 4,083 यात्रियों को पकड़ा गया। इन यात्रियों से रेलवे अधिनियम के तहत कुल ₹29,06,099/- की जुर्माना राशि वसूली गई।
सभी स्टेशनों पर किला बंदी जांच कर बिना टिकट एवं अनियमित टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को नियमित टिकट लेकर यात्रा करने के लिए प्रेरित किया गया। यह अभियान रेलवे राजस्व में वृद्धि के साथ-साथ यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने के लिए संचालित किया गया। सोनपुर मंडल के स्क्वाड, स्टैटिक एवं स्लीपर कोच टिकट चेकिंग स्टाफ ने पूरे जोश और समर्पण के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। रेलवे प्रशासन ने सभी यात्रियों से यात्रा के दौरान उचित टिकट लेकर चलने एवं किसी भी प्रकार के टिकट दलालों से बचने की अपील की।
70 total views, 6 views today