प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के निर्देशानुसार जिला उत्पाद बल द्वारा 15 दिसंबर को बोकारो जिला के हद में नावाडीह प्रखंड के बुडगुड्डा में छापामारी की गयी। छापामारी में चालीस क्विंटल प्रतिबंधित जावा सहित सौ लीटर अवैध शराब जब्त किया गया।
जानकारी के अनुसार पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के बुडगुड्डा में की गई छापामारी के क्रम में लगभग 4 हजार दो सौ किलोग्राम अवैध जावा महुआ को विनष्ट किया गया। इसके आलावा 100 लीटर अवैध महुआ चुलाई गई अवैध शराब बरामद किया गया। बताया गया कि संबंधित अभियुक्तों के खिलाफ फरार अभियोग दर्ज किया गया है। उक्त आशय की जानकारी जिला उत्पाद निरीक्षक संजीत देव ने दी।
136 total views, 1 views today