एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो नप क्षेत्र स्थित नवाखाली दुर्गा मंदिर परिसर में 16 दिसंबर को वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 40 लोगों ने कोरोना रोधी टीके लगवाये।
भाजपा (BJP) बोकारो जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिह के नेतृत्व में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगो को टीका लगवाने के लिए शिविर लगाया गया। यहाँ कुल 40 लोगों को एएनएम सुनीता कुमारी ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया।
जिसमे पहला और दूसरा डोज का टीका लगाया गया।इस अवसर पर महिला नेत्री अर्चना और भाई प्रमोद सिंह ने लोगो को जागरूक करते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन ही एकमात्र विकल्प है। सभी लोगो को बढ़-चढ़कर कोरोना टीका लगाना चाहिए, ताकि इस महामारी से बचा जा सके।
साथ ही कहा कि भीड़-भाड़ से बचे। नियमित मास्क पहने। मौके पर आर उनेश, दिनेश सिंह, श्रीकांत सिंह, सुमन कुमारी, राजू सिंह आदि मौजुद थे।
250 total views, 1 views today