प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। सीएचसी पेटरवार (CHC Petarvar के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत के अंगवाली स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र में 21 अक्टूबर को 40 छोटे बच्चों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण एएनएम प्रतिभा कुमारी ने किया।
हालांकि सीएचओ (CHO) के अवकाश में चले जाने से रजिस्टर मेंशन और टीकाकरण में काफी परेशानी हुई। सहिया सदस्य सुमित्रा देवी ने शिविर में काफी सहयोग किया। यहां लॉकडाउन के नियमो का पालन किया गया और माताओं को अपने बच्चों की देखभाल के प्रति सावधानी बरतने की सलाह दिया गया।
195 total views, 1 views today