बीजीएच पहुंचकर मंत्री एवं उपायुक्त ने घायलों का हालचाल जाना
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। मुहर्रम के मौके पर जहां पूरा देश खासकर इस्लाम धर्मावलंबियों द्वारा जुलूस तथा अन्य प्रकार के कला कौशल का प्रदर्शन किया गया, वही बोकारो जिला का एक ऐसा मुस्लिम बहुल गांव जहां भीषण हादसे के कारण उक्त गांव में मातम देखा जा रहा है।
उक्त गांव में मोहर्रम के अवसर पर 29 जुलाई की सुबह दिल दहलाने वाली घटना घटित हो गया। जिसकी कल्पना मात्र से ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं। बताया जाता है कि बेरमो अनुमंडल के पेटरवार प्रखंड का चर्चित गांव खेतको में बड़ा हादसा हो गया।
जहां दरगाह मोहल्ला में मोहर्रम का ताजिया घुमाने के दौरान ताजिया 11 हजार वोल्ट हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से एक ही परिवार के तीन बच्चे समेत चार की मौत हो गई, जबकि इस घटना में सात रहिवासी झुलस कर घायल हो गए। घायलों में छह का इलाज बीजीएच बोकारो में चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 जुलाई की सुबह लगभग छह बजे मोहर्रम के अवसर पर ताजिया जुलूस लेकर खेतको के दरगाह मोहल्ला घुमाने के क्रम में उक्त हाईटेंशन तार के संपर्क में ताजिया आ गया, जिसके कारण 4 युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृतकों में आशिक अंसारी पिता नसरुद्दीन अंसारी, इनामुल हक पिता स्वर्गीय हबीब मियां, गुलाम हुसैन पिता गुलाम साबरी तथा साजिद अंसारी पिता गुलाम मुस्तफा शामिल है, जबकि घायलों में इब्राहिम अंसारी, सलाउद्दीन अंसारी, फिरदोस अंसारी, शाकिर अंसारी, महताब आलम, मौजम्मिल अंसारी, शाहबाज अंसारी शामिल है।
घटना के बाद राज्य के मंत्री बेबी देवी, बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी, डीआईजी मयूर पटेल, अपर समाहर्ता सादात अनवर, सहित दर्जन भर प्रशासनिक अधिकारी के अलावा झामुमो बोकारो जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी, जिप सदस्य अशोक मुर्मू आदि बीजीएच अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना।
दूसरी ओर खेतको गांव में शव पहुंचने पर बेरमो विधायक कुमार जय मंगल उर्फ अनुप सिंह, गोमियां विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री व् पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद, खतियान आधारित आंदोलनकारी जयराम महतो, पेटरवार प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष शब्बीर अंसारी, कांग्रेसी नेता मो. इसराफिल उर्फ बबनी, शकील आलम, मो. जानी, मो. फारूक, भाकपा नेता आफ़ताब आलम खान, मो. निजाम, झिड़की के समाजसेवी जाबीर आलम, आदि।
रैयत विस्थापित नेता इस्लाम अंसारी आदि दर्जनों जनप्रतिनिधि, बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, एसडीपीओ सतीश चंद्र झा, बेरमो इंस्पेक्टर रविंद्र सिंह, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर शैलेश चौहान, पेटरवार थाना प्रभारी विनय कुमार, कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह आदि ने शोक संतप्त परिवार से मिलकर ढाढस बंधाया।
इस दौरान बेरमो विधायक कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह ने राज्य के मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो दो लाख का चेक सौंपा।
बताया जाता है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मृतको के परिवार को दो-दो लाख तथा घायलों को एक-एक लाख की सहायता राशि देने की घोषणा करते हुए घटना में शामिल प्रभावितो के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त किया है। सीएम के घोषणा पर नाराजगी व्यक्त करते हुए गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो तथा खतियान आधारित आंदोलनकारी जयराम महतो ने इसे नाकाफी बताया है।
488 total views, 1 views today