वैशाली जिले में 4 करोड़ 5 लाख की हुई भू राजस्व की प्राप्ति

हल्कावार कैंप लगाकर कार्य में तेजी लाने का डीएम ने दिए निर्देश

प्रहरी संवाददाता/सोनपुर (सारण)। वैशाली जिले में राजस्व विभाग द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में चार करोड़ 5 लाख की राशि भू राजस्व (लगान) के रूप में प्राप्त की गई है, जो लक्ष्य का 32 प्रतिशत रहा है।
वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने 24 अप्रैल को जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित समाहरणालय में आंतरिक संसाधन की समीक्षा करते हुए कहा कि इस कार्य में तेजी लाने के लिए हल्का वार कैंप लगाया जाए।

समीक्षा बैठक में जिला वाणिज्य कर पदाधिकारी ने बताया कि वैशाली जिला वाणिज्यकर विभाग द्वारा वार्षिक लक्ष्य का 122 प्रतिशत राजस्व प्राप्त किया गया है। विगत माह में यह उपलब्धि 117 प्रतिशत रही है। सब रजिस्ट्रार द्वारा बताया गया कि मार्च 2023 में लक्ष्य का 93 प्रतिशत राजस्व प्राप्त किया गया है।

जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में 74.18 करोड़ के लक्ष्य के विरुद्ध 70.68 करोड़ की प्राप्ति की गई, जो लक्ष्य का 95 प्रतिशत है।

खान और भूतत्व विभाग द्वारा 73प्रतिशत, विद्युत विभाग द्वारा 92 प्रतिशत, नगर परिषद हाजीपुर के द्वारा 62 प्रतिशत, नगर परिषद लालगंज द्वारा 96 प्रतिशत, नगर परिषद महुआ द्वारा 154 प्रतिशत तथा नगर परिषद महनार द्वारा 70 प्रतिशत कर संग्रह किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग माहवार निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में प्राप्त करने का प्रयास करें।

म्यूटेशन के आवेदनों को जल्दीबाजी में खारिज नहीं करें-डीएम

समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने जिले के सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि शीघ्र निष्पादन के चक्कर में म्यूटेशन के आवेदनों को बिना वाजिब कारण के आपत्ति दर्ज कर रिटर्न नहीं किया जाए।

उन्होंने समीक्षा के क्रम में गोरौल अंचल में म्यूटेशन के लंबित आवेदनों की संख्या अधिक पाए जाने पर अपनी नाराजगी भी व्यक्त की। डीएम मीणा ने कहा कि सभी अंचलाधिकारी राजस्व कर्मचारियों के कार्यों की प्रतिदिन समीक्षा करें और उसका प्रोसिडिंग निकालें।

बैठक में प्रत्येक अंचल में पंचायत सरकार भवन, आंगनबाड़ी केंद्र एवं अपशिष्ट प्रोसेसिंग यूनिट के लिए जमीन की उपलब्धता की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि कोर्ट के मामले लम्बित नहीं रखें और जैसे ही मामला प्रतिवेदित हो, एक सप्ताह के अंदर स्टेटमेंट ऑफ फैक्ट समर्पित करा दें।

जिला में भूमिहीन परिवारों का पुनः सर्वे कराने का निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कर्मचारी अपने हल्के में एक बार गहनता से भ्रमण कर लें और सभी जरूरी चीजों को देख लें। अपरसमाहर्ता ने बताया कि पुराने सर्वे के अनुसार अभी 173 परिवारों को वासगीत पर्चा निर्गत किया जाना है।

जिलाधिकारी द्वारा शीघ्र जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया गया। आंतरिक संसाधन की समीक्षा में पाया गया कि राजस्व विभाग द्वारा चार करोड़ 5 लाख की राशि भू राजस्व( लगान) के रूप में प्राप्त की गई है जो लक्ष्य का 32 प्रतिशत है।

इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्य में तेजी लाने के लिए हल्का वार कैंप लगाया जाए। बैठक में जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता विनोद कुमार सिंह, सभी डीसीएलआर, अंचलाधिकारी एवं अन्य सम्बंधित विभागों के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

 241 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *