मिट्स एजुकेशन के 4 बच्चे इंडियन आर्मी में सेलेक्ट

विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमिया प्रखंड (Gomian block) के हद में पलिहारी गुरुडीह पंचायत के मिट्स एजुकेशन सेंटर के 4 बच्चे इंडियन आर्मी (Indian Army) में सेलेक्ट होने में सफल रहे हैं।
शिक्षक शेखर कुमार ने बताया कि उनके एजुकेशन सेंटर से अध्ययन प्राप्त संतोष कुमार यादव, विकास कुमार, सतीश यादव, केतन सिंह यहां से शिक्षा प्राप्त कर इंडियन आर्मी में ट्रेनिंग कर आज देश सेवा के लिए देश के अलग-अलग बॉर्डर पर तैनात है।
शिक्षक शेखर कुमार ने 31 दिसंबर को अपने सेंटर से पढ़कर निकले बच्चो के लिए छोटा समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर उन्होंने केक काटकर बच्चों को खिलाया और खुशी जाहिर करते हुए कहा कि एजुकेशन सेंटर से पढ़ कर निकले बच्चे देश सेवा के लिए चयनित हुए यह गर्व की बात है। भविष्य में जिन बच्चों को उनकी जरूरत होगी उसके लिए वह हमेशा तत्पर रहेंगे। वही देश सेवा के लिए नौकरी प्राप्त करने वाले युवाओं ने कहा कि आज वह इस मुकाम पर है उनकी मेहनत और शिक्षक के मार्गदर्शन से ही सफलता हाथ लगी है। इससे वे सभी बहुत खुश हैं। मौके पर पंकज पांडेय, आदित्य पांडेय, राजेंद्र रजक और कोचिंग सेंटर के बच्चे उपस्थित थे।

 230 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *