विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में गोमियां प्रखंड से रोजगार के लिए 11 जून को 39 मजदूर महाराष्ट्र रवाना हुए। रवानगी के समय रोजगार मिलने से मजदूरों में खुशी का माहौल व्याप्त था।
जानकारी के अनुसार 11 जून को गोमियां प्रखंड के साडम, होसिर, ललपनियाँ, चिनियां गढ़ा, पेटरवार एवं गोमियां से कुल 39 मजदूर रोजगार के लिए महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिला रवाना हुए। सभी मजदूर स्थानीय ठेकेदार विकास तिवारी के माध्यम से रोडवेज कंपनी के अधीन निर्माणाधीन ब्रिज वर्क से जुड़कर कार्य करेंगे। इस संबंध में मजदूरों ने कहा कि हम लोग प्रवासी मजदूर हैं। दूसरे प्रदेशों में रोजगार करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। मजदूरों ने कहा कि वैश्विक महामारी के प्रकोप की वजह से दूसरे प्रदेशों में हमारे रोजगार बंद हो गए थे। जिस कारण हम अपने घर वापस आ गए थे। रोजगार बंद होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। चुकि अब कोरोना का प्रकोप धीरे-धीरे कम होता जा रहा है और दूसरे प्रदेशों की स्थिति भी ठीक होने लगी है। ऐसे में रोजगार की संभावनाएं बढ़ गई है। महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के रोडवेज कंपनी में रोजगार मिलने से हम सभी मजदूर रवाना हो रहे हैं। रोजगार मिलने से मजदूरों में खुशी का माहौल था। सभी मजदूर सड़क मार्ग से होकर हटिया रेलवे स्टेशन रवाना हुए। वहां से रेल मार्ग से होते हुए महाराष्ट्र के औरंगाबाद के लिए रवाना होंगें। मौके पर विकास तिवारी, संतोष तिवारी, मनीष प्रसाद, लुटू तिवारी, अखिलेश सिंह, लाल मोहन राम, नागेश, ललन आदि मौजूद थे।
325 total views, 1 views today