प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। नामांकन पत्र बिक्री के तीसरे दिन एवं नामांकन दर्ज करने के दूसरे दिन 19 अप्रैल को बेरमो अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गोमियां प्रखंड में 33 नामांकन प्रपत्रों की बिक्री हुई, जबकि 7 सदस्यों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के कोदवाटांड से सूरज नाथ तुरी, कुंदा से दिलीप महतो, ससबेडा पूर्वी से उत्तम कुमार सिंहा, कथारा से कतुबुन निशा, झिरकी से अलीमुन निशा, टिकाहारा से जगरनाथ मराण्डी, हुरलुंग से महेश प्रसाद चौरसिया ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
पेटरवार प्रखंड (Peterwar block) के पंचायत समिति सदस्य पद के लिये 17 प्रपत्रों की बिक्री हुआ। यहां भी 7 सदस्यों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जिसमें उलगड्डा पंचायत से मुन्नी देवी और कौशिल्या देवी, खेतको से मोहम्मद आसिफ अंसारी और मदन कुमार नायक, पतकी से मनीषा कुमारी, तेनुघाट से अरुण कुमार, पिछड़ी से शारदा देवी ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
जानकारी के अनुसार 19 अप्रैल तक कुल 190 प्रपत्रों की बिक्री हुई। अब तक कुल 18 अभियर्थियों ने अपना नामांकन पर्चा भरा है। उक्त जानकारी गोमियां प्रखंड (Gomiyan block) के निर्वाचि पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार एवं पेटरवार प्रखंड के निर्वाचित पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता जेम्स सुरीन ने दी।
142 total views, 1 views today