पंसस अयुब खान ने कैंप के लिए सीएस से किया था आग्रह
एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। जिला सिविल सर्जन के निर्देश पर बीते 8 सितंबर को लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के कामता कामता की कुजरी गांव में मेडिकल कैंप लगाया गया।
जानकारी के अनुसार लातेहार के सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार के निर्देश पर गठित मेडिकल टीम में शामिल डॉक्टर तरुण जोश लकड़ा ने ज्वर (बुखार) पीड़ित 36 रहिवासियों को रक्त जांच कराया। साथ हीं मरीजों का चेकअप कर सभी को आवश्यक दवाएं दी गई।
ज्ञात हो कि, बीते सप्ताह कामता पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने मेडिकल कैंप लगाने के लिए लातेहार सीएस और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नीलिमा से आग्रह किया था।
बताया जाता है कि उक्त पंचायत के कुजरी गांव में एक सप्ताह से वायरल बुखार से तीन दर्जन से अधिक ग्रामीणों के पीड़ित होने की सूचना स्थानीय रहिवासियों ने पंचायत समिति सदस्य को दिया था। पंसस खान को बताया गया था कि कुंजरी गांव के कुलदीप भुइंया, भोला भुइंया, भोला भुइंया की पत्नी, बसंती देवी, राजू भुइंया, तकेशर भुइंया, जयू भुइंया, विजय भुइंया, समेत दर्जनों रहिवासी बुखार, खांसी व् सर दर्द से पीड़ित हैं।
मेडिकल टीम में डॉ तरुण जोश लकड़ा, एमटीएस कृष्णकांत कुमार, एसटीएलएस राजा महतो, एमपीडब्ल्यू सीताराम कुमार, विकास रंजन, अमर प्रसाद, संजय विश्वकर्मा, सुरेश कुमार, चंद्रमोहन प्रसाद, मनोज कुमार, बीटीटी देवाकांत तिवारी आदि शामिल थे।
255 total views, 1 views today