फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। जरीडीह प्रखंड (Jaridih block) के हद में बीते दिनों खुटरी पंचायत स्थित पंचायत भवन में 13 दिवसीय टेडीवियर प्रशिक्षण 18 से 45 वर्षीय महिलाओं को दिया गया था। यह प्रशिक्षण आरसेटी कार्यक्रम के अन्तर्गत डालमिया सिमेंट कंपनी गोड़ाबालीडीह सामाजिक दायित्व के द्वारा दिलाया गया। इसे लेकर 27 फरवरी को आरसेटी कार्यक्रम में 35 महिलाओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया गया।
कंपनी के सामाजिक दायित्व मैनेजर अरबिंद कुमार मिश्रा (Manager Arbind Kumar Mishra) तथा प्रशिक्षक रंजीत कुमार झा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं कम शिक्षित होती है। स्वरोजगार के लिए दर दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर होती हैं। वैसी महिलाओं की रोजगार से जोड़ने के लिए आरसेटी कार्यक्रम के लिए प्रशिक्षण दिया जाता हैं, ताकि टेडीवियर निर्माण कर क्षेत्र में आगे बढ़ सके। साथ हीं ग्रामीण क्षेत्र में भी महिलाएं रोजगार कर अपनी जीवन यापन करने में सक्षम हो सकें। कार्यक्रम के बाद रोजगार करने वाले महिलाओं को बैंक के साथ जोड़ कर, सरकार की सब्सिडी पर सहयोग के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। प्रमाण पत्र वितरण के मौके पर पंचायत की मुखिया लीलावती देवी, प्रमिला कुमारी, फुल मनी कुमारी, सरोजनी देवी आदि उपस्थित थे।
259 total views, 1 views today