एस. पी. सक्सेना/बोकारो। लगभग 10 दिन पूर्व जिला खनन टीम ने बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के अपर बंगला पानी टंकी के समीप से लगभग 70 टन अवैध कोयला बरामद किया गया था। बावजूद इसके कोयला तस्करों के मनोबल पर इसका कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ा पुनः उसी ढर्रे से अवैध कोयले का व्यापार चलने लगा है। इसी क्रम में स्थानीय पुलिस व् सीसीएल सुरक्षा टीम ने 25 मई को छापामारी कर 35 टन अवैध कोयला बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार सीसीएल कथारा महाप्रबंधक संजय कुमार के आदेशानुसार क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में बोकारो थर्मल पुलिस तथा सीसीएल सुरक्षा टीम द्वारा छापामारी कर जारंगडीह सरना स्थल के समीप के जंगल से 35 टन अवैध कोयला बारमद किया गया। बरामद कोयले को जेसीबी की मदद से डंफरो में लोड कर जारंगडीह कोलियरी के हवाले कर दिया गया।
बताया जाता है कि वीटी सेंटर जारंगडीह से सरना स्थल मार्ग पर जंगल के बीचो-बीच अवैध कोयला तस्करों द्वारा कोयला जमा कर विभिन्न वाहनों द्वारा बाहर भेजे जाने की सूचना मिल रही थी। सूचना पाकर क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता के निर्देश पर महाप्रबंधक कार्यालय सुरक्षा प्रभारी मो. इबरार तथा जारंगडीह के सुरक्षा प्रभारी सुरेश राम ने तस्दीक कर अवैध कोयला जमा होने की जानकारी दी गई।
सूचना के आलोक में बोकारो थर्मल थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव के निर्देश पर थाना के सहायक अवर निरीक्षक अरविंद मेहता पुलिस बल तथा सुरक्षा टीम के साथ अवैध कोयला स्टॉक स्थल पर पहुंचकर जमा कोयले को जप्त किया। बताया जाता है कि जब्त कोयले के उठाव को लेकर थाना द्वारा काफी मशक्कत के बाद घंटो इंतजार करने पर सीसीएल प्रबंधन द्वारा एनईपीएल द्वारा उपलब्ध जेसीबी तथा डंपर की मदद से अवैध कोयले का उठाव संभव हो सका। बरामद कोयले को जारंगडीह रेलवे साइडिंग में डंप कर दिया गया।
ज्ञात हो कि बीते 12 मई को जिला खनन टीम ने अपर बांग्ला पानी टंकी के समीप से लगभग 70 टन अवैध कोयला बरामद किया गया था। बावजूद इसके कोयला तस्करों के मनोबल पर इसका कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ा। पुनः उसी तर्ज पर अवैध कोयले के व्यापार में तस्कर संलिप्त हो गये। ऐसे में यह कहना मुश्किल होगा कि उक्त कोयला बारमदगी के बाद कोयले की अवैध धंधों पर विराम लग सकेगा।
छापामारी दल में बोकारो थर्मल थाना के सहायक अवर निरीक्षक अरविंद मेहता, महाप्रबंधक कार्यालय के सुरक्षा प्रभारी ईबरार अहमद, जारंगडीह कोलियरी के सुरक्षा प्रभारी सुरेश राम सहित सुरक्षाकर्मी उमेश प्रसाद सिंह, पुनीत कुमार, जमुना नोनिया, भुवनेश्वर, राजेंद्र,जारंगडीह कोलियरी के माइनिंग सरदार सह सुपरवाइजर सौरभ दुबे, थाना के हवालदार शब्बीर हुसैन, अनिल राम, गृह रक्षा वाहिनी जवान पप्पू कुमार प्रमाणिक, हिमांशु चटर्जी, रोबिन कुमार, अंकित कुमार, राकेश रजवार, रंजीत कुमार, एनईपीएल आउटसोर्सिंग कंपनी के शिफ्ट इंचार्ज/सुपरवाइजर विकास प्रजापति आदि शामिल थे।
43 total views, 40 views today