प्रहरी संवाददाता/पेटरवार(बोकारो)। सरकार (Government) आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 17 फरवरी को पेटरवार प्रखंड़ (Petarvar block) के हद में अंगवाली उत्तरी स्थित पंचायत सचिवालय में विधवा एवं वृद्धावस्था पेंशन के लिये गांव के 35 लोगों ने आवेदन-प्रपत्र भरकर जमा किया। पंचायत सचिव दामोदर स्वरूप ने बताया कि जिन लोगों के आवेदन पहले से त्रुटिपूर्ण स्थिति में कार्यालय में लंबित पड़ा हुआ था उसे भी सुधारा जा रहा है।
इसे लेकर रोजगार सेवक वीरेंद्र कुमार महतो द्वारा उपस्थित ग्रामीणों व किसानों को मनरेगा योजना संबंधी जानकारी दिया गया। मौके पर सामाजिक सुरक्षा विभाग पेटरवार प्रखंड सहायक बालगोविंद महतो, निवर्तमान मुखिया प्रेमा देवी, गौरीनाथ कपरदार, रियाज अहमद, सुरेश रविदास, गौतम पाल, जुगल रजवार आदि उपस्थित थे, जो लाभुको के प्रपत्रों को सूचीबद्ध करने में सहयोग कर रहे थे।
238 total views, 1 views today