प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार स्थित डॉ श्रीवास्तव मेमोरियल अस्पताल के सौजन्य से बीते 28 अगस्त को कसमार प्रखंड के हद में बोरवाटांड़ में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 35 रोगियों का इलाज किया गया।
जानकारी के अनुसार कसमार प्रखंड के खैराचातर मार्ग बोरवाटांड़ चंडीपुर में संचालित श्रृष्टि हेल्थ केयर क्लीनिक में उक्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस संबंध में जगत प्रहरी संवाददाता को बताया गया कि शिविर में मरीजों को पंजीयन शुल्क बतौर मात्र 30 रुपये देना पड़ा।
बताया गया कि डॉ बी. मिश्रा की देखरेख में यहां लगभग 35 रोगियों की जांच कर समुचित ईलाज किया गया। मौके पर अस्पताल के संचालक अमित श्रीवास्तव, बेबी कुमारी, हेमंत महतो, लेब टेक्नीशियन विरेंद्र कुमार, सुखदेव मुर्मू आदि का सक्रिय सहयोग रहा।
144 total views, 1 views today