राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। लायंस क्लब बोकारो थर्मल शाखा का 34वां स्थापना दिवस समारोह बीते 3 सितंबर की देर संध्या डीवीसी ऑफिसर्स क्लब बोकारो थर्मल में मनाई गई।
इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जिला पाल 322ए लायन संजय कुमार, पूर्व जिला पाल 322ए राहुल वर्मा सहित शाखा अध्यक्ष एसके लाल, डॉ एच कुमार, प्रकाश ठक्कर आदि क्लब के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रजवल्लित कर किया।
कार्यक्रम के दौरान क्लब के शाखा सचिव संजय पासवान ने अपना वार्षिक आय व्यय सहित पूरे वर्ष लायंस क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम का रिपोर्ट प्रस्तुत किया। साथ ही वर्ष 2022-23 में लायंस क्लब बोकारो थर्मल शाखा द्वारा क्षेत्र में किये गए सामाजिक कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान बोकारो थर्मल शाखा के नए पदाधिकारियो का चयन किया गया। जिसमें बतौर अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, सचिव सुनील यादव, कोषाध्यक्ष संजय पासवान, जॉन चेयर पर्सन प्रकाश ठक्कर को सर्वसम्मति से चुना गया। साथ ही चयनित नए पदाधिकारियो को बेहतर एवं ईमानदारी पूर्वक क्लब हित मे कार्य करने की शपत दिलवाई गई।
समारोह को संबोधित करते हुए जिला पाल संजय कुमार ने कहा कि लायंस क्लब बोकारो थर्मल शाखा का स्थापना 3 सितंबर 1989 को किया गया था। क्लब के मेहनतकशों की मेहनत के बदौलत आज बोकारो थर्मल शाखा बेहतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सत्य, प्यार, करूणा, मैत्री और सेवा भाव ही आमजन को एक सूत्र में बांधकर रखती है। इसलिए लायंस क्लब की नींव मजबूत है।
क्योंकि क्लब का मुख्य उद्देश्य निस्वार्थ सेवा, प्रेम, सहानुभूति और सत्यता पर आधारित है। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब जरूरतमंदों की सेवा करने के लिए ही बना है, जिसकी पहचान पूरे विश्व में है।
उपस्थित पूर्व जिला पाल राहुल वर्मा ने भी लायंस क्लब के उद्देश्यों एवं सामाजिक कार्यो के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी एवं अधिक से अधिक रहिवासियों को क्लब में जोड़ने पर विशेष बल दिया।
साथ कि शाखा क्लब को हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिया।
इस अवसर पर चयनित नए शाखा अध्यक्ष को मशाल एवं हथौड़ा देकर शुभकामना देते हुए आगे की जिम्मेवारी सौपा गया।
इस अवसर पर क्लब के चार्टर (बुनियादी) सदस्य जोगेंद्र उर्फ बाबूलाल गिरि, एनपी सिन्हा, पीपी श्रीवास्तव, सुशील सिंह, जितेंद्र सिंह, एसडी सिंह, धरम सिंह, भुवनेश्वर साव, मनोज कुमार, बिनोद भाटिया, संजय पासवान व सुनील यादव को क्लब हित मे वर्ष 2022-23 में बेहतर सामाजिक कार्य करने को लेकर क्लब के पूर्व अध्यक्ष एसके लाल द्वारा शील्ड व उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में गोविंदपुर (धनबाद) शाखा के डॉ आरके शर्मा, संदीप विश्वकर्मा, रोशन अग्रवाल, बिहारीलाल चौधरी, माधवी चौधरी, किरन देवी व सुमन कुमारी सहित क्लब के कई सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित थे। मंच संचलन एनपी सिन्हा व् धन्यवाद ज्ञापन डॉ एच कुमार ने किया।
166 total views, 1 views today