प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) अंतर्गत पेटरवार प्रखंड के हद में सीएचसी (CHC) पेटरवार द्वारा 12 जून को प्रखंड के आठ पंचायतों में स्थित पीडीएस दुकानों में कोविड-19 वेक्सिनेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 340 लोगों ने वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव को लेकर टिका लगवाया।
जानकारी के अनुसार पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत के पीडीएस डीलर अख्तर अंसारी के यहां 45+ उम्र के 100 लोगों ने वेक्सिन लगाया। जिसमें दूसरा डोज के 60+के कई बुजुर्ग भी शामिल थे। इसी तरह अंगवाली दक्षिणी पंचायत के बेहरागोड़ा स्थित अशोक प्रगनैत पीडीएस दुकान में 30, चलकरी दक्षिणी पंचायत में 30, चलकरी उत्तरी पंचायत में 60, खेतको पंचायत में 20, चांदो पंचायत में 30, पिछरी उत्तरी पीडीएस दुकान में 50, पिछरी दक्षिणी में 20 लोगों ने यानि प्रशासनिक कड़ाई के बावजूद आठ पंचायतों में मात्र 340 लोगो का ही टीकाकरण हो सका। हालांकि बीते 5 जून के कार्यक्रम की अपेक्षा इसमें 100 की वृद्धि हुई है।
बताया जाता है कि अंगवाली उत्तरी पंचायत इस बार भी टीकाकरण में अव्वल रहा, जिसकी प्रशासनिक स्तर पर सराहना की जा रही है। टीकाकरण में एएनएम प्रतिभा कुमारी, संजीता कुमारी, सिटीमुनि, धान लूसी, सुमन कुमारी, पूनम कुमारी, माधुरी देवी, सीएचओ शीला कुमारी, मुनेश दुबे, राजकुमार, अनुराधा कुमारी, पंचायत सचिव दामोदर स्वरूप, अवनि दास, भरत लाल प्रसाद, सहित सदस्य, आंगनवाड़ी सेविकाएं, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, पीडीएस डीलर आदि अपने अपने पंचायत में स्वास्थ्य टीम के सदस्यों को सहयोग किया।
253 total views, 1 views today