प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत सचिवालय में 2 नवंबर को शिविर में 340 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। जबकि 60 वैक्सीन बिना लगे सीएचपी (CHP) पेटरवार वापस ले जाया गया।
आयोजित कोविड-19 वैक्सिनेशन सेंटर में 18+,45+एवं 60+340 लोगों को का पहला एक दूसरा डोज लगाया गया। यहां पर सीएचसी पेटरवार द्वारा 400 वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था, पर अपराह्न 3 बजे से ही ऑनलाइन सेवा प्रभावित होने से डाटा इंट्री अवरुद्ध हो गया और वैक्सिनेशन को बंद करना पड़ा।
जिससे 60 वैक्सीन फाइल सीएचसी वापस करना पड़ा। इस संबंध में टीम के लोगों का कहना था कि न जाने डाटा इंट्री का आईडी कैसे लीकेज हुआ। आशंका जताई गयी कि कुछ शरारती तत्व नेट-साइट से छेड़खानी किया होगा, इससे साइट समय के पूर्व लॉक हो गया।
शिविर में स्वास्थ्य टीम के एएनएम प्रतिभा कुमारी (ANM Pratibha Kumari), सुमन कुमारी, मिथुन कुमार, प्रीतम कुमार, सहिया सुमित्रा देवी, उषा देवी, पंचायत प्रतिनिधि बतौर गौरीनाथ कपरदार, अजीत रविदास, सुरेश रविदास, गौतम पाल, रियाज अहमद, आले नबी अंसारी, एनायत हुसैन, निताय रजवार आदि ने सहयोग किया।
198 total views, 1 views today