प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। झारखंड अधिविद शिक्षा परिषद (जैक) द्वारा आयोजित वर्ग नवम बोर्ड परीक्षा के लिए पेटरवार प्रखंड के हद में चलकरी स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त आयोजित किया जा रहा है। स्थापित परीक्षा केंद्र में कुल 335 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए हैं।
उपरोक्त उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह केंद्राधिक्षक अनिल कुमार सिंह ने एक मार्च को जगत प्रहरी को बताया कि यहां पर आज अंगवाली उच्च विद्यालय के 143, प्लस 2 उच्च विद्यालय रांगामाटी के 52, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय तेनुघाट के 140 यानि कुल 335 परीक्षार्थियों में शांतिपूर्ण परीक्षा दिया, जबकि 5 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रधानाध्यापक ने बताया कि आज प्रथम पाली में हिंदी व अंग्रेजी तथा द्वितीय पाली में गणित एवं विज्ञान विषय की परीक्षा ली गई। जिसमें फूल मार्क्स 40-40 का रहा। इस अवसर पर विद्यालय के कई शिक्षक उपस्थित थे।
81 total views, 1 views today