प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत के 330 लाभुकों को 8 सितंबर को झारखंड सरकार के सोना सोबरन धोती, साड़ी योजना के तहत धोती एवं साड़ी वितरण किया गया।
जानकारी के अनुसार अंगवाली के अंबेडकर टोला स्थित जनवितरण प्रणाली की दुकान (पीडीएस) में 60 लाभुकों को तथा मुस्लिम टोला स्थित मो. अख्तर अंसारी की पीडीएस दुकान में 270 लाभुकों को धोती, साड़ी एवं लुंगी दिया गया।
दोनों पीडीएस दुकानों में स्थानीय मुखिया धर्मेंद्र कपरदार के हाथो लाभुकों को सामग्री वितरण की शुरुआत हुई। धोती, साड़ी तथा लुंगी पाकर लाभुक काफी खुश दिखे।
मौके पर स्थानीय रहिवासी अमित कुमार मिश्रा, डीलर कर्मदेव राम, मानिक राम सहित कई उपस्थित थे, जबकि दूसरे जगह उप मुखिया रियाज अहमद, अख्तर अंसारी, इनायत हुसैन, आले नबी आदि उपस्थित थे।
152 total views, 1 views today