प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद मे पेटरवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार मे 11 मार्च को न्यायालय के आदेश पर विशेष राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। इसके पूर्व प्रखंड के प्रायः सभी पंचायत सचिवालयों मे रैयतों से आवेदन लिए जा चुके है। शिविर में 32 रैयतों ने आवेदन व् भूमि दावा दस्तावेज जमा किये।
आज के शिविर में मुख्य रूप से उपस्थित बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट के अनुमंडल पदाधिकारी सह प्रभारी भूमि सुधार उप समाहर्ता (एलआरडीसी) मुकेश मछुआ पुरी तरह सक्रिय रहे। उन्होंने *जगत प्रहरी* को बताया कि पूर्व मे अंचल कार्यालय द्वारा कतिपय कारणों से दाखिल-ख़ारिज के लिए निरस्त किये गये रैयतों के दस्तावेजों को न्यायालय के निर्देश एवं उपायुक्त बोकारो के आदेश पर विशेष राजस्व शिविर के तहत एक अवसर और दिया गया है।
उन्होंने बताया कि आज ऐसे 32 भूमि- रैयतों के आवेदन दस्तावेजों के साथ प्राप्त किए गये है। इसकी सुनवाई आगामी एक सप्ताह उपरांत की जायेगी। मौके पर अंचल अधिकारी पेटरवार अशोक कुमार राम, अंचल निरीक्षक अजय कुमार, राजस्व उप निरीक्षक कुलिन कुमार शर्मा सहित कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।
41 total views, 41 views today