सोनपुर मंडल में लाल गाड़ी टिकट जांच में पकड़े गए 318 बेटिकट धारी

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के हद में सोनपुर रेल मंडल प्रशासन उचित टिकट प्राधिकार के साथ यात्रा करने वाले रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर निरंतर सजग व कार्यरत है।

इसी क्रम में सोनपुर रेल मंडल के विभिन्न खण्डों में बिना टिकट अथवा उचित प्राधिकार के रेल यात्रा करनेवाले रेल यात्रियों के विरुद्ध वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार के दिशा निर्देश में निरंतर टिकट चेकिंग अभियान सघनता पूर्वक चलाया जा रहा है।

इस संबंध में सोनपुर मंडल के पीआरआई राम प्रताप सिंह ने 10 मई को उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान वाणिज्य विभाग के अधिकारियों की लाल गाड़ी विशेष जाँच गाड़ी के टिकट चेकिंग दस्ते एवं आरपीएफ जवान तैनात कर प्लेटफार्मों तथा स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ियों में गहनता से टिकट जांच कराया जा रहा है। इस अभियान के दौरान बीते 9 मई को मंडल के विभिन्न स्टेशनों एवं गाड़ियों में मुख्य रूप से टिकट जांच किया गया, जिसमें 318 बिना टिकट एवं अनियमित टिकटधारी से जुर्माने के रूप मे ₹1,50,470/- की राशि वसूल किया गया। साथ ही यात्रियों के बीच एटीवीएम एवं यूटीएस मोबाइल एप द्वारा टिकट खरीदने हेतु जागरूक भी किया गया।

उन्होंने बताया कि सोनपुर रेल मंडल में लाल गाड़ी के माध्यम से टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है। यह विशेष ट्रेन टिकट जांच अभियान के लिए चलाया जाता है। इसके तहत ट्रेन में सवार अधिकारी अचानक पहुंचकर जांच शुरू कर देते हैं। इससे बिना टिकट यात्रा करने वालों से जुर्माना की राशि वसूल की जाती है।

विदित हो कि अप्रैल माह में विभिन्न टिकट जाँच के माध्यम से कुल लगभग 65,007 मामलों से जुर्माने के रूप में ₹4,03,43,840/- अब तक की सर्वाधिक रेल राजस्व की वसूली की जा चुकी है। ज्ञात हो कि, सोनपुर रेल मंडल में कार्यरत प्रति टीटीई 12 केस एवं 7082 रुपया होता है जो कि पूर्व मध्य रेल में सर्वाधिक है।

सोनपुर के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार ने टिकट चेकिंग अभियान पर काफी जोर देते हुए जानकारी दी कि यह अभियान सोनपुर मंडल में लगातार जारी रहेगा, ताकि रेल यात्रियों की यात्रा टिकट रहित न हो। इससे बिना टिकट यात्रियों के संख्या में भी कमी आएगी। उन्होंने बताया कि उक्त टिकट जांच अभियान में सोनपुर मंडल के वाणिज्य विभाग के अधिकारी एवं टिकट चेकिंग स्टाफ तथा आरपीएफ स्टाफ भी शामिल है। इस तरह के टिकट चेकिंग अभियान मंडल में आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि रेल प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि वे सदैव वैध टिकट के साथ ही यात्रा करें तथा रेलवे नियमों का पालन कर सुव्यवस्थित रेल सेवा में सहयोग प्रदान करें।

 53 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *