प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। झारखंड एकाडेमी कौंसिल द्वारा अष्टम वर्ग की परीक्षा पुरे राज्य में शांतिपूर्ण ढंग से लिया जा रहा है। इसे लेकर 13 अप्रैल को वर्ग अष्टम की बोर्ड परीक्षा को लेकर पेटरवार प्रखंड के हद में राजकीय मध्य विद्यालय अंगवाली परीक्षा केंद्र में कुल ग्यारह विद्यालय के 325 छात्रों में 318 परीक्षा में शामिल हुए, जबकि सात छात्र कतिपय कारणों से अनुपस्थित रहे।
जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय अंगवाली में मध्य विद्यालय पिछरी, कन्या विद्यालय पिछरी, अंगवाली, डहुवा, करणडीह, खेडो, बेहरागोडा, गाभरमोचरो, चलकरी, खेतको, कुलबन्धा आदि क्षेत्र के विद्यालयों का परीक्षा केंद्र बना था। आयोजित परीक्षा में अनुपस्थित रहनेवाले सात छात्रों में मध्य विद्यालय पिछरी के तीन, बेहरागोडा के दो, खेरहो एवं खेतको के एक एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा दोनो पाली में ली गई।
इस अवसर पर परीक्षा केंद्र में जाकर स्थानीय मुखिया धर्मेंद्र कपरदार ने निरीक्षण किया। हरेक कक्ष में दो दो शिक्षक प्रतिनियुक्त थे।
मौके पर उक्त विद्यालय के एचएम सह केंद्राधीक्षक राधेकृष्ण रजवार सहित सहायक शिक्षक एलडी मुंडा, शैलेश खन्ना, आदि।
शिवचरण कपरदार, तारकेश्वर कपरदार, यमुना प्रसाद, दीपक कपरदार, रितेश बर्मन, रामप्रसाद प्रग्नेत, निर्मल मिश्रा, सुशील शर्मा, नागेश्वर यादव, रामचंद्र यादव, रंजित रजवार, सुकु प्रग्नेत, बिसून रजवार, शिवलाल महतो, रामेश्वर सोरेन आदि सक्रिय रहे।
174 total views, 1 views today