प्रहरी संवाददाता/मुंबई। कुर्ला पूर्व के धम्मसेवा एसआरए (SRA) सह गृह संस्था कि पार्किंग में आग लगने से 31 मोटर साइकिल (Motor cycle) जल कर पूरी तरह स्वाहा हो गया।
हालांकि इसकी जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) के दर्जनों इंजनों व उसके योद्धाओं ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया। यह मामला बुधवार कि अहले सुबह करीब 3 से 3:30 बजे के बीच का है। इस हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार कुर्ला पूर्व स्टेशन से सटे इस्ट प्वाइंट (East Point) के उपरी हिस्से में धम्मसेवा एसआरए सह गृह संस्था है। इस संस्था कि पार्किंग में बुधवार कि अहले सुबह करीब 3 से 3:30 बजे के बीच आग लग गई। इसी पार्किंग में एक पंडाल भी था, उसे भी नुकसान हुआ है।
हादसे के दौरान इस संस्था सहित आप-पास कि सभी सोसायटियों के लोग गहरी निंद सो रहे थे। मोटर साइकिल और स्कूटरों के टैंक में आग लगने व फटने की आवाज से लोगों की निंद खुली।
इसके बाद यहां अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान फायर इंजन के योद्धाओं ने आग पर काबू पा लिया। इस हादसे के बाद लोग अपनी-अपनी मोटर साइकिलों के कागजात खंगाल रहे हैं। ताकि इंशोरेंस कंपनियों में क्लेम किया जा सके। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
221 total views, 1 views today