विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद मे ललपनिया स्थित सोना सोवरन स्मारक उच्च विद्यालय में 23 दिसंबर को विद्यालय का 30वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया।
विद्यालय के स्थापना दिवस के मौके पर ओलचिकी लिपि संथाली भाषा दिवस रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी कौशल्या देवी, टीटीपीएस के उप महाप्रबंधक अशोक प्रसाद, विद्यालय सचिव धनी राम मांझी, ललपनिया थाना प्रभारी रतन कुमार, विशिष्ट अतिथि के तौर पर सरना महाविद्यालय के प्राचार्य रामजी प्रसाद मौजूद थे।
सभी अतिथियों को स्कूल प्रबंधन ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी कौशल्या देवी ने दिशुम गुरु शिबू सोरेन के माता पिता सोना सोवरन की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। यहां उन्होंने कहा कि यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
जो क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। साथ ही कहा कि संथाली लिपि के जन्मदाता पंडित रघुनाथ मुरमू ने संस्कृति को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। वे उन्हें नमन करती हैं।
विद्यालय के संस्थापक सह सचिव धनी राम मांझी ने कहा कि यह विद्यालय उस वक्त की है जिस वक्त यहां एक भी विद्यालय नहीं था। दिशुम गुरु के माता पिता के नाम से यह विद्यालय क्षेत्र में संथाली एवं गैर संथाली युवकों को शिक्षा प्रदान कर जीवन स्तर ऊंचा उठाने का कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि उनके द्वारा ओलचिकी लिपि व भाषा के विस्तार के लिए लगभग एक दर्जन स्कूलों का संचालन किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने पंडित रघुनाथ मुरमू की प्रतिमा टीटीपीएस महाविद्यालय में लगाने की घोषणा की एवं आगामी 13 जनवरी को सोना सोबरन की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की। जिसका अनावरण स्वयं शिबू सोरेन करेंगे।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय एवं स्कूल की छात्राओ ने संथाली गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम (Program) में स्कूल के प्राचार्य बलदेव महतो ने स्कूल की उपलब्धता पर प्रकाश डाला। अध्यक्षता बुधन मांझी एवं संचालन विद्यालय शिक्षक परमानंद तिवारी ने किया।
मौके पर अंबुज कुमार, त्रिभुवन महतो, सामाजिक कार्यकर्ता आरडी साहू, निवर्तमान मुखिया नजमा खातून, विक्रम कुमार, फिनी राम सोरेन, प्रदीप साहू, राम प्रसाद सोरेन, फागू मांझी सहित स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद थे।
460 total views, 1 views today