मजदूर नेता कृष्ण मुरारी पांडेय की मनायी गयी 30वीं पुण्यतिथि

पिता के पदचिन्हों पर चलकर क्षेत्र की जनता की सेवा में चौबीस घंटे तत्पर हूँ-रवीन्द्र

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल के प्रसिद्ध मजदूर नेता रहे कृष्ण मुरारी पांडेय की 30वीं पुण्यतिथि 13 मई को सादगी के साथ मनायी गई।

बेरमो कोयलांचल के फुसरो बाजार स्थित पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय के आवासीय कार्यालय परिसर में आयोजित पुण्यतिथि समारोह में राजनीतिक दलों के नेता, श्रमिक यूनियनों के नेता व अन्य खास व आम ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर दिवंगत कृष्ण मुरारी पांडेय के पुत्र गिरिडीह के पूर्व सांसद रवीन्द्र कुमार पांडेय ने कहा कि अपने पिता के पदचिन्हों पर चलकर वे क्षेत्र की जनता की सेवा में चौबीस घंटे तत्पर हैं। पूर्व सांसद पांडेय ने कहा कि आज समाज में समसरता कायम रखने की जरूरत है। समाज में अच्छे काम करने वाले की आयु कम होती है। स्व. पांडेय ने दूरगामी सोच के तहत क्षेत्र में विकास के लिए काफी कुछ किया। उन्होंने कहा कि के एम मोरियल अस्पताल चास द्वारा सैकड़ो मरीजो को करोड़ो रूपया का रिबेट दिया गया है।

भाजपा के केंद्रीय कार्य समिति सदस्य डॉ प्रह्लाद वर्णवाल ने कहा कि स्व. बाबा के जीवन से त्याग, समर्पण व जनसेवा सीखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दिवंगत पांडेय सीसीएल की नौकरी से इस्तीफा देकर समाज और मजदूर हित में आजीवन लगे रहे। उनकी विचारधारा और आदर्शों को आज के समाज में स्थापित करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस अवसर पर कांग्रेस के वरीय नेता रंधीर ठाकुर, मजदूर नेता रविद्र कुमार मिश्रा, देवतानंद दुबे, अरुण सिंह, दिनेश पांडेय, ओमप्रकाश सिंह, अंजनी सिंह, दिनेश सिंह और चंद्रशेखर महथा आदि ने कहा कि स्व. कृष्ण मुरारी पांडेय बेरमो कोयलांचल के प्रेरणा स्रोत रहे हैं। भाजपा के टुंडी विधानसभा के प्रत्याशी विक्रम पांडेय, अशोक मिश्रा, दशरथ महतो, बैजनाथ सिंह, रणविजय सिंह, सुरेन्द्र गिरि, ओम शंकर सिंह आदि ने कहा कि स्व. पांडेय में कार्यकर्ताओं को समेट कर रखने व पार्टी को सशक्त बनाने की अदम्य क्षमता थी।

कहा कि अपने अच्छे कर्मों से अमर बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय पांडेय ने शिक्षा के लिए कई स्कूल खुलवाया। कार्यक्रम का संचालन भाई प्रमोद कुमार सिंह ने किया। मौके पर भाजपा के पूर्व बोकारो जिलाध्यक्ष भरत यादव, ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, विनय पाठक, संत सिंह, विनय सिंह, विकास सिंह, अनिल गुप्ता, राजकुमार ठाकुर, संजय सिंह, भागीरथ मिश्रा, राम निहोरा सिंह, दीपक मिश्रा, धनेश्वर महतो, रमेश स्वर्णकार, मदनलाल खुराना, मनोज चंद्रवंशी, कन्हैया दुबे, बच्चन सिंह, बबलू सिंह, भरत वर्मा, नवल किशोर सिंह, शिव प्रकाश पांडेय, सोबरन महतो, संजय पांडेय, अभिषेक सिंह सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

 28 total views,  28 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *