सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा में सेल प्रबंधन द्वारा 3 अक्टूबर को मुख्य बस स्टैंड के पास स्थित जगन्नाथपुर हाई मास्ट लाइटिंग टॉवर की जांच की गई।
गुआ अयस्क खदान के मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी के निर्देश पर विद्युत विभाग द्वारा जाँच में आने वाली केबल सुरक्षा के लिए पूर्णतः संतुष्टि पूर्ण पाया गया।
सेल गुवा के विद्युत विभाग ने बताया कि दुर्घटना या अन्य किसी प्रभाव से यह अछूता है। दोषपूर्ण 3 एलईडी फ्लड लाइटों को 3 नये एलईडी से बदला गया। ज्ञात हो कि, यहां 300 वाट का एलईडी फ्लड लाइट्स लगाए गए है।
जिससे अब टावर की सभी 6 लाइटें ठीक काम कर रही हैं। गुवा के मुख्य महाप्रबंधक गिरी के निर्देशन में सेल गुवा पीएंडए विभाग द्वारा लगाई गई उक्त एलइडी फ्लड लाइट्स से रहिवासियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
170 total views, 1 views today