वैक्सीन लगाने को लेकर उमड़ी भीड़ ,महिला और बच्चों में काफी उत्साह
एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में करगली बाजार स्थित नेताजी सुभाष चंद्र सेवा संघ के प्रधान कार्यालय में 3 अक्टूबर को संघ के संस्थापक आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। कैंप के दौरान करीबन 300 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया।
इस अवसर पर संघ संस्थापक सिंह ने कहा कि लोगों को कोरोना महामारी से सुरक्षित रखने के मकसद से केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से फ्री टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में 18 से अधिक आयु के लोगों को निःशुल्क टीका लगाया जा रहा है।
जिन लोगों ने अभी तक कोरोना की वैक्सीन लगाई है, वह पूरी तरह से सुरक्षित है। वैसे लोग अपना रोजाना का काम सामान्य दिनों की तरह ही कर रहे है। उन्होंने कहा कि लोग किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और अपनी बारी आने पर वैक्सीन लगवाएं।
उन्होंने लोगों से कोरोना महामारी को लेकर सरकार की ओर से जारी हिदायतों का पालन करने की अपील की। लोगों ने वैक्सीनेशन कैंप आयोजित करने के लिए आशुतोष कुमार सिंह उर्फ बबलू का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर भाजपा बोकारो जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, भाजपा नेता कृष्ण कुमार सहित तेज प्रताप यादव, बलराम सिंह, महेश कानाबार, सुनील शर्मा, जितेंद्र महतो, नसीरुद्दीन, मोहम्मद मनीरूद्दीन अंसारी, जमील अंसारी, गजाधर यादव, आकाश कुमार, हीरालाल राव, विनोद कुमार, रेखा प्रसाद, सुमन कुमारी, आदि।
मुस्कान कुमारी, काजल कुमारी, सोनिया कुमारी, आशा देवी, खुशबू देवी, कविता डे, रेनू देवी, गीता देवी, डोली कुमारी, ललिता देवी, सुनीता कुमारी, अनिता कुमारी, अंजली कुमारी, मनीषा कुमारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
198 total views, 1 views today