सेल अस्पताल गुवा में 12 से 18 वर्ष तक के 30 बच्चों को लगा कोरोना रोधी टीका

प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। झारखंड सरकार (Jharkhand Government) के आदेशानुसार पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में सेल की गुवा अस्पताल (Gua Hospital) में 23 अप्रैल को कोरोना रोधी टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें 12 से 14 वाले 20 बच्चो को तथा 15 से 18 वर्ष उम्र के 10 बच्चों को कोविड-19 से संबंधित को-वैक्सिन का पहला डोज दिया गया। यहां कुल 30 बच्चों को वैक्सीन लगाया गया।

जानकारी के अनुसार शिविर में वैक्सीन लेने वाले ज्यादातर बच्चे डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा (DAV Public School Gua) के कक्षा नवम के छात्र थे। यह वैक्सीन अभियान सेल गुवा के मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी के निर्देशानुसार नोडल ऑफिसर सह वरिय चिकित्सक डॉक्टर बिप्लव दास की देख रेख में दी गई।

उक्त उम्र वर्ग के युवकों को आज पहला वैक्सीन देकर उन्हें लगभग आधा घंटा डॉक्टर की निगरानी में रखा गया। इस संबंध में चिकित्सको ने बताया की कोविड-19 व ओमिक्रॉन जैसे वायरस से तमाम वर्ग के लोगों को बचाने के प्रति सरकार, स्वास्थ्य विभाग व सेल अस्पताल प्रबंधन की पूरी टीम सक्रिय है।

उक्त उम्र वर्ग के लोगों को सेल अस्पताल गुवा में आज से वैक्सीन देने का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। सभी लोग ऑनलाइन या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर हर हाल में वैक्सीन लें रहे है।

इस अवसर पर बताया गया कि वैक्सीन लेने से लोग डरें नहीं, क्योंकि वैक्सीन स्थल पर ऑक्सीजन, रक्तचाप मशीन, जरूरी दवाइयां आदि सब कुछ आपात स्थिति के लिए चिकित्सकों की टीम के साथ उपलब्ध है।

वरीय चिकित्सक डॉ अशोक कुमार अमन ने कोरोना व ओमिक्रॉन की तैयारियों को लेकर बताया कि सेल की गुवा अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए 24 बेड उपलब्ध हैं, जिसमें 15 बेड ऑक्सीजन सुविधा से लैस है। इसके अलावे अस्पताल में कोविड जांच के लिए रैट व ट्रूनेट की सुविधा है।

पर्याप्त मात्रा में पीपीई कीट, दवाइयां आदि उपलब्ध हैं। उन्होंने रहिवासियों से अपील करते हुए कहा कि जिस तरह आप घर से बाहर निकलते समय कपड़ा, जूता, चप्पल पहनते हैं, उसी प्रकार मास्क व सेनेटाइजर का भी इस्तेमाल करें। कोरोना व ओमिक्रॉन को हल्के में लेना भारी भूल होगी।

बेवजह घर से बाहर नहीं निकलें। भीड़ भाड़ से दूर रहें। सामाजिक दूरी व सरकारी आदेशों का निरंतर पालन करें। इस दौरान डॉ विप्लव दास के साथ साथ डॉ अशोक कुमार अमन, डॉ एस सरकार, डॉ मोनिका भेंगरा, डॉक्टर पॉलीनी सेनगुप्ता सहित चिकित्सालय के अन्य चिकित्सा कर्मी टेक्नीशयन एवं नर्स मौजूद थे।

 248 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *