प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार (सीएचसी) द्वारा 7 नवंबर को चलकरी उत्तरी एवं दक्षिणी पंचायत में लगाए गये कोरोना वैक्सिनेशन शिविर में 290 लोगों को वैक्सीन लगाया जा सका, जब कि लक्ष्य दोनो पंचायत में 400 वैक्सीन का था।
जानकारी के अनुसार चलकरी उत्तरी पंचायत में 160 एवं दक्षिणी पंचायत में 130 लोगों को वैक्सीन लगाया जा सका। 110 वैक्सीन को सीएचसी पेटरवार लौटा दिया गया।
वैक्सीनेशन शिविर में उत्तरी पंचायत में डॉ देवेंद्र प्रसाद (Dr.Devendra prasad), एएनएम (ANM) सुमन कुमारी, मुनेश दुबे, करमचंद प्रगनेत, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अक्लेश्वर ठाकुर, जबकि चलकरी दक्षिणी पंचायत में एएनएम लक्ष्मी कुमारी एवं टीम, सहिया समपुरा देवी, ग्राम प्रधान श्याम रजवार आदि शामिल थे।
378 total views, 1 views today