स्थापना दिवस पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में चंद्रपुरा प्रखंड के भंडारीदह स्थित बीआरएल डीएवी पब्लिक स्कूल का 28वां स्थापना दिवस 19 जुलाई को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गान, गणेश वंदना, गुजराती लोकनृत्य, भांगड़ा नृत्य, और नागपुरी लोकनृत्य के साथ कई तरह के नृत्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक विशिष्ट हवन के तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर स्थापना दिवस को यादगार बनाया गया। कार्यक्रम का आगाज मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, अन्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
विद्यालय में स्थापना दिवस पर केक भी काटा गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की लम्बी श्रृंखला को दर्शकों के बीच रखा। बच्चों ने एक से बढ़कर एक स्वागत गान, गणेश वंदना, गुजराती लोकनृत्य, भांगड़ा नृत्य, और नागपुरी लोकनृत्य के साथ कई तरह के नृत्य प्रस्तुत किए। मनमोहक नृत्य और गान दर्शकों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया।
उक्त अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य आरके सिंह ने अपने संबोधन में सर्वप्रथम आगत अतिथियों का अभिनंदन कर स्वागत किया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया। तत्पश्चात उन्होंने अभिभावकों एवं बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय की स्थापनाकालीन पृष्ठभूमि को सभी के सामने रखा।
साथ ही वर्तमान समय में विद्यालय की शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक उपलब्धियों की विशद चर्चा करते हुए कहा कि विद्यालय नित्य प्रति नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर चार चांद लगा रहा है। यहां से शिक्षा प्राप्त की किए छात्र नित नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहे है।
यथा इस वर्ष जेपीएससी में विद्यालय के तीन बच्चों का सेलेक्ट होना, जेईई मेंस में 4 बच्चों का सिलेक्शन होना, सीए की परीक्षा में तीन बच्चों का उत्तीर्णता प्राप्त करना, कुमकुम का टीवी रियलिटी शो “डांसर हिंदुस्तानी” में सिलेक्शन होना विद्यालय के लिए गौरव की बात है।
उक्त अवसर पर विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र प्रशून कौशिक और रेखा कुमारी (जेपीएससी में सफलता प्राप्त करने हेतु) अदिति अग्रवाल और गौरव बूबना और सौरव कुमार (सीए) तथा जेईई मेंस में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यालय के चारों छात्र एवं एनडीए में सफलता प्राप्त करने वाले आदर्श कुमार को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा विशेष रूप से स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
डीएवी धनबाद जोन के रीजनल ऑफिसर (एआरओ) डॉक्टर केसी श्रीवास्तव ने कहा कि यह विद्यालय ग्रामीण परिवेश में स्थापित होने के बावजूद शैक्षणिक माहौल को बरकरार रखा है। साथ ही यह विद्यालय नित नई ऊंचाइयों को प्राप्त करता रहा है, यह बहुत ही अच्छी बात है।
उन्होंने महात्मा एनडी ग्रोवर के द्वारा चलाए गए डीएवी आंदोलन को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए कृत संकल्पित होने पर बल दिया। साथ ही बच्चों को नैतिक मूल्यों की शिक्षा प्रदान कर अच्छे इंसान बनाने की नसीहत दी। उसे अपने जीवन में उतारने पर विशेष बल दिया। अपने संबोधन के क्रम मे डॉ श्रीवास्तव ने राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की धर्मपत्नी बेबी देवी से आग्रह करते हुए अपनी बात मंत्री तक पहुंचाने का आग्रह किया।
मंत्री की धर्मपत्नी ने कहा कि इस विद्यालय को वे हर संभव मदद करने के लिए अपनी ओर से मंत्री से आग्रह करेंगी। उक्त अवसर पर उपरोक्त के अलावा पिछरी दक्षिणी की मुखिया प्रमिला देवी, पंचायत समिति सदस्य जेटी रघु, महाप्रबंधक ( वित्त एवं लेखा) एसआरयू भंडारीदह, आलोक सिंह (उप महाप्रबंधक एस आर यू भंडारीदह, एसके सिन्हा प्राचार्य डीएवी पब्लिक स्कूल अलकुशा (धनबाद), निशा सिंह एवं विभा सिंह, रामफल प्रसाद आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक संतोष कुमार झा एवं मंच संचालन पायल मिश्रा एवं नीरज चन्द्रा ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।
218 total views, 1 views today