रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी कुशल मेधाविता का परिचय देते हुए भारत ओलंपियाड 2024-25 में ऐतिहासिक प्रदर्शन दर्ज किया है। भारत ओलंपियाड फाउंडेशन की ओर से आयोजित विभिन्न विषयों के ओलंपियाडों में विद्यालय के कुल 34 छात्र-छात्राओं ने नेशनल रैंक-वन और 29 ने स्टेट रैंक 1 हासिल की। जबकि, कुल 283 विद्यार्थियों ने स्वर्ण पदक तथा 56 ने रजत पदक प्राप्त किए।
नेशनल रैंक वन पाने वाले छात्र-छात्राओं में कक्षा टू की आद्या सिंह (गणित), आर्नवी आव्या (सामान्य ज्ञान), आयांश प्रियदर्शी (गणित), आर्या ठाकुर (गणित), अद्विक सिंह (गणित), आइजा रहमान (सामान्य ज्ञान), अयांश लोधा, दिव्यांशु राज, कृदय किशोर, संकल्प, सात्विक वर्मा एवं शिवांशी (सभी गणित), कक्षा थ्री के अंशृत नंदन व स्वधा प्रियावी (दोनों गणित), शैलजा सान्वी (स्टेम), चौथी कक्षा के अमाया प्रसाद (सोशल साइंस/ईवीएस), ध्रुव श्रीवास्तव (विज्ञान), रेयांश रंजन (सोशल साइंस/ईवीएस), कक्षा 5 के अक्षत प्रियदर्शी (गणित), अनिकेत सिंह (एआई/कंप्यूटर), अंशज अयान, हर्षित चंदन व यशस्विनी (तीनों सोशलआदि।
साइंस), कक्षा छह के सात्विक रूपम द्विवेदी (स्टेम) एवं सजग सूर्यांश पांडेय (सोशल साइंस/ईवीएस एवं एप्टीट्यूड एंड रीजनिंग), कक्षा सात के कुंवर शौर्य (सोशल साइंस), आठवीं के अथर्व कुमार (मैथ्स), नौवीं के अर्पित श्रीकृष्णा (सोशल साइंस) व अविरल तन्मय (स्टेम), 10वीं से अयर्मा (गणित), आयुष लच्छीरामका (गणित), इन्द्रजीत राज (सोशल साइंस) व कुणाल आनंद (गणित) के नाम शामिल हैंं।
वहीं, स्टेट रैंक वन अर्जित करने वाले विद्यार्थियों में कक्षा टू की वान्या सिंह (सोशल साइंस/ईवीएस), कक्षा थ्री के अथर्व कश्यप, अवियांक मंडल, दर्श खरे, हिरेश हितांश (सभी विज्ञान), मानवी सिन्हा (एप्टीट्यूड एंड रीजनिंग), प्रादिद्य कुमारी मिश्रा (जीके और साइंस), पुष्पेश शेखर (सामान्य ज्ञान) व साशा प्रियदर्शी (सोशल साइंस/ईवीएस एवं जीके), चौथी कक्षा के अनिमेष आर्या व अप्रतिम चक्रवर्ती (दोनों सामान्य ज्ञान), आयुष (एप्टीट्यूड एंड रीजनिंग), दृष्टि मधुआदि।
(एआई/कंप्यूटर) व रुद्र (सामान्य ज्ञान), पांचवीं कक्षा के अक्षत प्रियदर्शी (जीके), अनिकेत सिंह (जीके, एप्टीट्यूड टेस्ट एंड रीजनिंग), मो. रेहान (विज्ञान), कक्षा छह के शिवांश प्रधान (जीके एवं साइंस), कक्षा आठ की एंजेल साहु (सोशल साइंस) व मारुति नंदन (साइंस), कक्षा नाइन के आरुष प्रियदर्शी (गणित), मोहित घोष व रमण चतुर्वेदी (सामान्य ज्ञान), आयुषीश्री (विज्ञान) तथा कक्षा दस के आरुष रंजन (विज्ञान) के नाम शामिल हैं।
इनके अलावा, उपरोक्त विषयों में कुल 339 विद्यार्थियों ने क्लास टॉपर की श्रेणी में सफलता पाई, जिनमें से 283 छात्र-छात्राओं ने स्वर्ण तथा 56 ने रजत पदक हासिल कर अपने विद्यालय का मान बढ़ाया है। विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र, मेडल, पारितोषिक राशि एवं स्मार्ट वाच व स्मार्ट बोतल पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं की इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ ए एस गंगवार ने शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि यह विद्यार्थियों के परिश्रम और शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन का परिणाम है। कहा कि इस प्रकार के ओलंपियाडों में भाग लेने से बच्चों की प्रतियोगी प्रतिभा में निखार आता है और वे शैक्षिक चुनौतियों के लिए तैयार हो पाते हैं। विद्यालय अपने छात्र-छात्राओं को इस दिशा में हर अवसर उपलब्ध कराता है। उन्होंने अन्य विद्यार्थियों को भी प्रतियोगिताओं में अधिकाधिक भाग लेने की प्रेरणा दी।
94 total views, 2 views today