एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में विभूतिपुर गैंगरेप के आरोपियों को गिरफ्तार करने, महिला का संपूर्ण ईलाज सरकारी खर्च पर करने, पीड़िता एवं परिजनों को सुरक्षा देने, पीड़िता को मुआवजा देने, महिलाओं पर बढ़ते अपराध पर रोक लगाने आदि मांगो को लेकर महिला संगठन ऐपवा 28 मई को लाकडाउन का पालन करते हुए अपने घरों एवं कार्यालय में जिलाव्यापी धरना देगी। इसके अंतर्गत महिला कार्यकर्ता पंचायत से लेकर प्रखंड स्तर पर धरना पर बैठेंगी।
इस आशय की जानकारी देते हुए ऐपवा समस्तीपुर जिलाध्यक्ष बंदना सिंह एवं जिला सचिव प्रमिला राय ने बताया कि यह मानवता को शर्मशार करने वाली घटना है। समस्तीपुर जिला शर्मशार है। बाबजूद इसके पुलिस प्रशासन कच्छप गति से कार्य कर रही है। नेतृद्वय ने कहा कि अब सुशासन के पुलिस प्रशासन का इकबाल खत्म हो गया है। लेन- देन से पुलिस-आरोपी का सांठगांठ करके पीड़ित को न्याय से बंचित कर दिया जाता है। उन्होंने अन्य संगठन एवं दलों से इस मामले को लेकर संघर्ष करने की अपील की है ताकि पीड़िता को त्वरित न्याय मिल सके।
402 total views, 1 views today