प्रहरी संवाददाता/पेटरवार(बोकारो)। सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो (Bokaro) के निर्देश पर 4 मार्च को किये गये छापामारी में 28 क्विंटल जावा महुआ के साथ साथ 90 लीटर देशी बरामद किया गया। छापामारी दल का नेतृत्व उत्पाद निरीक्षक सौरभ तिवारी कर रहे थे।
जिला उत्पाद निरीक्षक सौरव तिवारी के नेतृत्व में पेटरवार थाना (Petarvar police station) के हद में अंगवाली राजाटांड स्थित खांजो नदी किनारे दर्जनों संदिग्ध स्थलो पर औचक छापेमारी किया गया। जिसमें 90 लीटर चुलाई शराब एवं 28 क्विंटल जावा महुआ बरामद किया गया। छापामारी दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए जब्त जावा महुआ को केमिकल डालकर नष्ट कर दिया गया। साथ हीं बरामद महुवा शराब को जब्त कर लिया गया।
मौके पर वरीय उत्पाद निरीक्षक सौरव तिवारी ने बताया कि इस दौरान सुरक्षा जवानों व विभाग के कर्मियों ने करीब एक दर्जन शराब की भट्ठियां भी ध्वस्त किया है। छापेमारी के दृश्य निकट के ग्रामीण युवक, महिलाएं व बच्चे भी देख रहे थे। निरीक्षक ने कहा कि इस तरह की छापेमारी अभी जारी रहेगी। टीम में तेनुघाट अंचल के उत्पाद निरीक्षक स्वेता कुमारी, एएसआई त्रिपुरारी कुमार सहित पेटरवार थाना की पुलिस एवं दर्जनो सुरक्षा बल शामिल थे। देरशाम को राजाटांड के एक ग्रामीण रहिवासी ने बताया कि उत्पाद विभाग द्वारा किये गये कार्रवाई के दौरान नष्ट किये गए जावा महुआ के ड्रम में मुंह डालकर उसे खाने के बाद उसकी कीमती गाय की मौत हो गई है। उक्त ग्रामीण द्वारा इसकी सूचना तत्कालीन मुखिया सहित प्रशासनिक अधिकारियों को दे दिया गया है।
270 total views, 2 views today