प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत के उप स्वास्थ्य केंद्र (Sub Health Center) में 15 अप्रैल को आयोजित आउटडोर शिविर में 28 छोटे बच्चों का टीकाकरण किया गया। टिकाकरण एएनएम प्रतिभा कुमारी (ANM Pratibha Kumari) द्वारा किया गया।
आयोजित शिविर में सहयोगी के तौर पर सहिया उषा देवी, सुमित्रा देवी आदि टीम में शामिल थी। इसी क्रम में अंगवाली दक्षिणी पंचायत के डुमरियाटांड़ में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में दस लोगों को कोविड का दूसरा डोज का वेक्सिनेशन किया गया।
यहां पर एएनएम सीटी मुनि एवं सहिया किरण देवी सक्रिय रही। जीतलाल सोरेन, गणेश सोरेन, मानिक मंडल आदि कई रहिवासी मौके पर पहुंचे थे।
218 total views, 1 views today