अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर प्रखंड के नयागांव थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा शराब कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत नयागांव थाना क्षेत्र के गंगा पार बरियार चक दियारा में 20 जनवरी को पुलिस ने व्यापक कार्रवाई की।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने मौके से शराब बनाने के लिये लाये गये एक पिकअप वैन पर लदे 28 बोरा गुड़ तथा निर्माण में प्रयुक्त होनेवाले दो किलो पदार्थ जब्त किया है। मामले में पुलिस ने पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि नयागांव पुलिस को देखकर शराब निर्माणकर्ता और धंधेबाज तस्कर भागने में सफल रहे।
इस संबंध में नयागांव थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि इस मामले में पिकअप चालक सोनपुर थाने के गंगाजल रहिवासी आकाश कुमार को गिरफ्तार किया गया है, जो पीकू पासवान का पुत्र है। साथ हीं सामग्री लोड उक्त पिकअप को भी जब्त कर लिया गया है। एक अन्य मामले में सोनपुर पुलिस ने शराब कारोबार के पूर्व के मामले में सोनपुर पहलेजा शाहपुर दियारा से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
62 total views, 1 views today