ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। सर्वोच्च न्यायालय एवं झारखंड (Jharkhand) उच्च न्यायालय के निर्देश पर तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में 27 फरवरी को मासिक लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। लोक अदालत में बिजली विभाग,(Power department) उत्पाद विभाग, वन विभाग, बैंक विभाग सहित समझौता के आधार पर छोटे-मोटे अपराधिक मामलों का निष्पादन किया जाएगा। उक्त जानकारी तेनुघाट अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम संजीत कुमार चंद्र (SDJM Sanjeet Kumar Chandra) ने दी।
उन्होंने बताया कि इसके लिए 6 बेंच का गठन किया गया है। जिसके पहले बेंच में जिला जज द्वितीय गुलाम हैदर, जिला जज चतुर्थ विशाल कुमार एवं अधिवक्ता सुभाष कटरियार, दूसरे बेंच में जिला जज तृतीय राजेश कुमार सिन्हा एवं अधिवक्ता वकील महतो, तीसरे बेंच में एसीजेएम विशाल गौरव, अधिवक्ता मोहम्मद साबिर एवं रितेश कुमार जयसवाल, चौथे बेंच में स्वयं एसडीजेएम संजीत कुमार चंद्र, अधिवक्ता महुआ कारक एवं शंकर ठाकुर, पांचवे बेंच में मुंसिफ एसएन कुजूर, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो एवं अधिवक्ता अवध किशोर सिंह तथा छटे बेंच में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दीपक कुमार साहू एवं अधिवक्ता विनोद कुमार गुप्ता मौजूद रहेंगे।
276 total views, 1 views today