होप फाउंडेशन जोसेफ डिसूजा और बाबूराव माने की मेहनत रंग लाई
मुश्ताक खान/मुंबई। महात्मा फुले एजुकेशन ट्रस्ट, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), धारावी विधानसभा क्षेत्र और होप फाउंडेशन की ओर से धारावी और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए भव्य रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
धारावी, पी.एम.जी. यह पी कॉलोनी में स्थित मनोहर जोशी महाविद्यालय में 10 से 4 तक चले इस मेले में कुल 27 कंपनियों ने 300 बेरोजगारों को सीधे रोजगार पत्र दिया। हालांकि बेरोजगार युवाओं के शैक्षिक दस्तावेजों की जांच की और अच्छे वेतन का ऑफर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार आसमान छूती महंगाई ने अच्छे अच्छों की कमर तोड़ दी है। कोरोना कल में भी बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हुए हैं। इस बीच होप फाउंडेशन ने लोगों में उम्मीद की किरन जगाई है। वहीं उद्धव बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना के पूर्व विधायक ने धारावी और आसपास के क्षेत्रों के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए नौकरी दिलाने का अच्छा अवसर दिलाया है।
इस मेले में विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त करीब 27 कंपनियों ने बेरोजगार युवाओं के शैक्षिक दस्तावेजों की जांच की और अच्छे वेतन वाले 300 बेरोजगारों को सीधे रोजगार पत्र दिया। इस रोजगार मेले में विभिन्न शाखाओं से 7 वीं के बाद के स्नातकों ने भाग लिया। धारावीकर के बेरोजगार युवाओं की अभूतपूर्व प्रतिक्रिया के जवाब में, भव्य रोजगार मेला आयोजित किया गया।
इस सभा का उद्घघाटन पूर्व विधायक एवं महात्मा फुले शिक्षा न्यास के अध्यक्ष बाबूराव माने और होप फाउंडेशन (Hope Foundation) के मुख्य निदेशक जोसेफ डिसूजा ने किया।
इस अवसर पर संस्था के सचिव दिलीप शिंदे, कोषाध्यक्ष प्रमोद माने, प्राचार्य वीना डोवांकर, श्रीमती. स्वाति होल्मुखे मैडम, श्रीमती श्रद्धा माने मैडम, अफरोज मैडम, मनोहर जोशी कॉलेज प्राचार्य कमलेश सोनपसारे, विलास मुकादम, सुधीर हेगिस्ते, मनोज कांबले व शिवसेना धारावी विधान सभा पदाधिकारी राजू सूर्यवंशी, आदि।
जगन्नाथ खाड़े, रोहित खैरे, चेतन सूर्यवंशी, सामाजिक कार्यकर्ता परशुराम इंगोले, गजानन पाबलकर के साथ-साथ होप फाउंडेशन के बाबूराव माडी और जॉनसन माइकल इस अवसर पर उपस्थित थे।
141 total views, 1 views today