प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। जैन मिलन केंद्र बोकारो के तेरापंथ भवन में 10 अप्रैल को भगवान महावीर स्वामी का 2624वां जन्म कल्याणक महा महोत्सव हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान महावीर की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं मंगल पाठ से किया गया। दीप प्रज्वलन संजय वैद्य, आलोक जैन, मदनलाल डागा, श्याम सुंदर जैन, कमलकांत जैन और विपुल मेहता ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मदनलाल डागा ने भगवान महावीर के अहिंसा के संदेश को आज के युग में अत्यंत प्रासंगिक बताया और कहा कि वर्तमान में दुनिया को शांति और सद्भाव की जरूरत है। अध्यक्ष संजय बैद ने महावीर के जियो और जीने दो के सिद्धांत पर बल दिया।

रक्तदान शिविर संयोजक चंदन बांठिया ने बताया कि रेड क्रॉस के सहयोग से आयोजित शिविर में 22 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। इस आयोजन में सुभाष जैन, बिनोद चोपड़ा, सुरेंद्र जैन, केतन मेहता, विमल सेठ, दीपक जैन, अंकित जैन, सिद्धार्थ चौरड़िया सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के महिला, पुरुष सदस्यगण उपस्थित रहे।
65 total views, 1 views today