प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में बोकारो ट्रैफ़िक डी एस पी पूनम मिंज (DSP Poonam Minj) के निर्देश पर 8 अप्रैल को वाहन जांच अभियान चलाया गया। वाहन जांच अभियान में बोकारो के एसआई मनोज कुमार दास, एसआई संजय कच्छप और आरक्षी मो सलीम मौजूद थे।
वाहन जांच के क्रम में एसआई दास (SI Das) के द्वारा बताया गया की वाहन जांच मे सीट बेल्ट, प्रदूषण, लाइसेंस, गाड़ी के पेपर और हेलमेट देखा जा रहा है। साथ ही बताया कि सप्ताह में एक- दो बार ही तेनुघाट में जाँच लगता है, क्योंकि कई और जगहों पर हमेशा बदल कर लगता है।
तेनुघाट में वाहन जाँच के दौरान 26 हजार रुपये की वसूली की गई। उन्होंने बताया कि पूरे महीने जगह- जगह यह कार्य चलता रहता है। फिर भी लोग इस बात को नही समझते और बिना कागज और बिना हेलमेट के चल देते है, जिसका खामियाजा भुगतते है।
298 total views, 1 views today