पीयूष पांडेय/बड़बिल (ओड़िशा)। क्योंझर जिला के हद में जोड़ा खनन क्षेत्र के टोंटों गांव स्थित रोइड़ा-टू खदान में 3 दिसंबर को 25वां खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह मनाया गया।
उक्त खदान के पट्टेदार नरभेराम पावर एंड स्टील प्राइवेट लिमिटेड ने 3 दिसंबर को रोइड़ा टू खदान में उक्त कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर भारतीय खान ब्यूरो (आईबीएम) की भुवनेश्वर क्षेत्रीय शाखा अनुकुली में खनन और पर्यावरण संरक्षण पर एक जागरूकता और आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
विभिन्न खनन कंपनियों के अधिकारी जैसे जेएसडब्ल्यू के गडनायक, फ़ेकर कंपनी के सुशांत कुमार विशाल, इलेक्ट्रो-स्टील के अवनी दास खदान प्रदर्शनी टीम में शामिल हुए और रोइड़ा खदान का निरिक्षण किया।
इस अवसर पर खदान क्षेत्र में यांत्रिक निष्कर्षण और खान प्रबंधन में प्रौद्योगिकी के अधिक उपयोग के लिए खनिज संसाधन सर्वेक्षण पर जोर दिया गया। पानी के लिए अतिरिक्त संसाधनों और उसके उचित निवेश पर भी जोर दिया गया।
आने वाले सदस्यों ने प्रदूषण को नियंत्रित करने और कंपनी की हरित पट्टी के लिए पेड़ लगाने के कंपनी के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में प्रस्तुत नाटक एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी के दिलों को छू लिया।
इस अवसर ल कंपनी के उपाध्यक्ष सदानंद राणा ने कहा कि खनिज भंडारण और निवेश के लिए एक पायलेट प्लांट और एक लाभकारी संयंत्र स्थापित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कंपनी के खनन विशेषज्ञ प्रशांत महंती, घनश्याम बेरा, शुभम बेहरा, निलबजा सेन, सुदाम सहित कंपनी के अन्य अधिकारी मौजूद थे। साथ हीं कार्यक्रम में कंपनी कर्मचारियों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।
206 total views, 1 views today