प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के अंगवाली उत्तरी पंचायत मंडपवारी स्थित जगदीश सिंह स्मारक सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर की 25वां स्थापना दिवस एक मई को सादगी के साथ मनाया गया।
अयोजन की शुरुआत विद्यालय के संरक्षक देवब्रत कुमार जायसवाल ने प्रधानाचार्य युगल किशोर महतो सहित अन्य शिक्षकों के साथ फीता काटकर किया। हालांकि, स्कूली बच्चों द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय प्रांगण में विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल लगाए गये थे। छोटे बच्चे व कई अभिभावको ने इसका लुफ्त उठाया। संरक्षक देवब्रत जायसवाल एवं मुखिया धर्मेंद्र कपरदार ने अपने संबोधन में कहा कि इस पच्चीस वर्ष के अंतराल में विद्यालय ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं।
यहां की गुणवतापूर्ण शिक्षा हासिल कर दर्जनों विद्यार्थियों ने सरकारी व निजी संस्थानों में सेवा से जुड़ने की कामयाबी हासिल किया है, जो विद्यालय के लिए गौरव की बात है।
मौके पर शिक्षक श्रीराम कपरदार, मास्टर इम्तियाज, विद्यालय प्रबंध समिति के अमित मिश्रा सहित अनेकों ग्रामीण अभिभावकगण उपस्थित थे।
70 total views, 70 views today