नये साल 2025 के पहले दिन 255 रक्तदाताओं ने दिया योगदान

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। 2025 नये साल के पहले दिन ही 255 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर इस दिन को ऐतिहासिक बना दिया है। यूनिक ब्लड मोटिवेटर्स और पेशेंट वेलफेयर सर्विसेज सोसाइटी के सहयोग से लगातार छठे वर्ष सायन अस्पताल ब्लड बैंक के साथ सायन अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन शैक्षणिक अधिष्ठाता, डॉ. प्रमोद इंगळे, डॉ.वानखेडे, रक्तपेढी प्रमुख डॉ.कविता सावंत, समाज सेवा विभाग प्रमुख डॉ.प्रकाश गायकवाड, रुग्ण मित्र विनोद साडविलकर, प्रमोद नांदगावकर द्वारा किया गया।

गौरतलब है कि हर साल आयोजित होने वाले शिविर की सूचना का अधिकार कार्यकर्ता अनिल गलगली ने आयोजक जय साटेलकर, अमोल सावंत की प्रशंसा की। रक्तदान शिविर का आयोजन में रोटरी क्लब ऑफ चेंबूर, सत् करम फाउंडेशन, ऋतेश चॅरिटेबल ट्रस्ट, आम्ही मालवणी रक्तदान समिती, श्री प्रतिष्ठान ठाणे, मालवणचो कट्टो प्रतिष्ठान, इनर व्हील क्लब ऑफ ठाणे नाॅर्थ, वेदांत प्रतिष्ठान, भंडारी युवा फाउंडेशन का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

पूर्व नगरसेवक विरेंद्र तांडेल, विनय शेट्टी, राजेंद्र ढगे, गजानन नार्वेकर, संदिप तवसाळकर, अजित वहाडणे, ॲड.विल्सन गायकवाड, गणेश पवार, किरण गिरकर, रमेश चव्हाण, ज्योती जोशी, प्रकाश राणे, छाया भटनागर, अधिसेविका अनिता हांडे, लायब्ररी प्रमुख श्रेया सप्रे, सचिन धुरी, सचिन निकम, मंदार नायक, हर्ष शिरसाट, निलेश कोकमकर, संतोष वाळवे, अक्षता परुळेकर, वैभव गावडे, मनीष सावंत, रामेश्वर खरुळे, जयकिसन डुलगच एवं सायन रक्तपेढी के समाज विकास अधिकारी एवं कर्मचारियों के सहयोग से नये साल के पहले दिन रक्तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ।

Tegs: #255-blood-donors-contributed-on-the-first-day-of-new-year-2025

 67 total views,  4 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *