खड़बंध डिस्पेंसरी से 25 सौ रहिवासी प्राप्त कर रहे है स्वास्थ्य सेवा

पियूष पांडेय/बड़बिल (उड़ीसा)। उड़ीसा प्रांत के केंदूझर जिला के हद में जोड़ा प्रखंड अंतर्गत बलदा ग्राम पंचायत के खड़बंध में टाटा स्टील द्वारा स्थापित डिस्पेंसरी लगातार स्थानीय रहिवासियों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रही है।

जानकारी के अनुसार पिछले अप्रैल महीने में उक्त ग्राम में दर्जनों बच्चों के कुपोषण के शिकार एवं स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित होने की खबर स्थानीय एवं जिला प्रशासन के लिए गले का कांटा बन गया था।

इसे गंभीरता से लेते हुए टाटा स्टील द्वारा खड़बंध डिस्पेंसरी में स्थानीय ग्रामीणों की स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी करने के बाद उक्त डिस्पेंसरी में गुरुडा सहित अन्य गांव और आसपास क्षेत्र के लगभग 2500 रहिवासी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं।

डिस्पेंसरी से खनन क्षेत्र में चलने वाले भारी वाहन चालकों को भी यहां लाभ मिल रहा है। मरीजों के लिए निःशुल्क दवा और प्राथमिक इलाज के अतिरिक्त निःशुल्क एंबुलेंस सेवा भी उपलब्ध है। इसके साथ साथ डिस्पेंसरी द्वारा नियमित रूप से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर और नेत्र जांच शिविर का भी स्थानीय रहिवासी लाभ उठा रहे हैं।

इस संबंध में गुरुडा ग्राम निवासी रूपा लोहार का कहना है कि पहले सड़क की हालत खराब होने के कारण ईलाज के लिए जोड़ा पहुंचने में कई तरह की दिक्कतें आती थी। हमें उचित चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पाती थी। अब चूंकि हमारे दरवाजे पर डिस्पेंसरी है इसलिए अब हमें निःशुल्क स्वास्थ सेवा और मुफ्त एम्बुलेंस प्राप्त है।

इस सेवा के लिए टाटा स्टील का वे आभारी हैं। अन्य लाभार्थियों का कहना है कि खनन प्रभावित क्षेत्र में, चूंकि सड़क और परिवहन से संबंधित बुनियादी मुद्दे हैं। ऐसी स्वास्थ्य देखभाल सुविधा निश्चित रूप से स्वागत योग्य कदम है।

 154 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *