वैक्सीन की अनुपलब्धता से पांच पंचायत के लोग हुए निराश
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार 29 जून को पेटरवार प्रखंड के हद में उलगड्डा, चाँपी, खेतको, चलकरी उत्तरी व चांदो में 18+ उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाना था। अचानक वैक्सीन की अनुपलब्धता के कारण इन पंचायतों में वैक्सिनेशन नही हो सका। यहां के रहिवासियों को निराशा ही हाथ लगी।
अलबत्ता पेटरवार के बहुउदेसीय भवन में 110 एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 140 यानि कुल 250 लोगों को कोवैक्सीन का टीका लगाया जा सका। जानकारी के अनुसार सीएचसी में आरटीपीसीआर-100 लोगों का, टर्नल कोलेक्शन 31 लोगों का, टर्नल टेस्टिंग 30 लोगों का एवं एंटीजेन कोलेक्शन 84 लोगों का लिया गया। सभी का परिणाम नेगेटिव रहा।
बता दें कि वेक्सिन की स्टॉक खत्म होने से 30 जून को होने वाला वेक्सिनेशन कार्यकम को भी रद्द करना पड़ा है। टीकाकरण को सफल बनाने में स्वास्थ्य टीम के एएनएम लक्ष्मी कुमारी, रिंकू कुमारी, धर्मशीला सिन्हा सहित सहिया आदि सक्रिय रही।
554 total views, 1 views today