प्रहरी संवाददाता/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो के पुलिस अधीक्षक चंदन झा के निर्देश पर बीते 2 मई की अर्ध रात्रि बोकारो थर्मल पुलिस ने लगभग 25 टन अवैध कोयला लदे ट्रक को पकड़ा। पुलिस की दबीश पाकर अवैध धंधेबाज अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गये। पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है।
जानकारी के अनुसार कोयले के अवैध कारोबारी स्थानीय बोड़िया बस्ती से ट्रक क्रमांक-JH09AQ/9200 में कोयला लोड कर बाहर की मंडियों में बेचने के लिए जा रहे थे।
ठोस सूचना के आधार पर बोकारो थर्मल पुलिस (Bokaro Thermal Police) ने उक्त कोयला लदा ट्रक को थाना के हद में कोनार नदी पर बना ओवरब्रिज के निकट उक्त ट्रक को पकड़ा। उक्त ट्रक में लगभग 25 टन अवैध कोयला लदा हुआ था। इस बीच पुलिस को देख ट्रक चालक, खलासी और धंधेबाज अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे।
इस मामले में बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि धंधेबाज मनोज महतो, राजेश महतो, देवानंद महतो व रोहित लाल उर्फ मन्टू यादव पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से थाना के हद में बोड़िया बस्ती कथारा से ट्रक में अवैध कोयला लोडकर बाहर के मंडियों में ले जाने की सूचना पुलिस को मिल रहीं थी।
सूचना के आलोक में पुलिस टीम (Police Teem) बनाकर अवैध कोयला पकड़ने के फिराक में लगी थी। बावजूद इसके धंधेबाज चकमा देकर निकल जा रहे थे। इसे लेकर बीते 2 मई की रात पुलिस ने कोनार नदी में बना ओवरब्रिज में घेराबंदी कर उक्त ट्रक को पकड़ पकड़ने में सफलता हासिल किया।
जबकि अवैध धंधेबाज सहित ट्रक चालक, खलासी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। छापेमारी अभियान में थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक अनुप नारायण सिंह, मनोहर मंडल सहित सशस्त्र पुलिस बल के जवान शामिल थे।
225 total views, 1 views today