प्रहरी संवाददाता/पेटरवार(बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत के बनेथानधाम स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 4 मार्च को आउटडोर शिविर में टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत जन्म से लेकर पांच वर्ष तक के 25 बच्चों को आठ किस्म के टीका लगाये गये।
जानकारी के अनुसार उक्त स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम प्रतिभा कुमारी (ANM Pratibha Kumari) ने बच्चों को टीका लगाया एवं सीएचओ शिला कुमारी ने नामो को पंजीबद्ध किया। शिविर में पहुंची आई कई महिलाओं के रक्तचाप की भी जांच की गयी। मौके पर एएनएम प्रतिभा ने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों की देखभाल के प्रति पूरी तरह सचेत रहें। शिविर को सफल बनाने में सहिया किरण देवी, उषा देवी, सुमित्रा देवी आदि का अहम योगदान रहा।
183 total views, 1 views today