गांव-टोला की बैठक में पर्चा देकर बंद में भाग लेने की अपील की गई
ताजपुर 24 सितंबर ’20
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)। किसान विरोधी काला कानून वापस लेने की मांग पर 25 सितंबर को किसान संगठनों के भारत बंद के आह्वान को लेकर 24 सितंबर को भाकपा माले ने सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। उक्त जानकारी भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने दी।
उन्होंने कहा कि बंदी के मद्देनजर समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड में बंद को सफल बनाने को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा एवं भाकपा माले द्वारा सघन जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान गाँव- टोले में बैठक एवं नुक्कड़ सभा का आयोजन भी किया गया। जिसमें मांगों से संबंधित पर्चे भी बांटे गये। यहां मुख्य रूप से किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, शंकर सिंह, बासुदेव राय, राजदेव प्रसाद सिंह, आशिफ होदा, नौशाद तौहिदी, मो० एजाज, प्रभात रंजन गुप्ता, मनोज कुमार सिंह, भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह आदि ने अभियान का नेतृत्व किया। सिंह ने बताया कि 25 सितंबर को सुबह 10 बजे गांधी चौक से निकाले जाने वाले बंदी जुलूस में भाग लेकर सफल बनाने की अपील नेताओं ने ताजपुर वासियों से किया।
259 total views, 1 views today